सेक्स शौकीनों के लिए राजनीतिक पार्टी
क्या सेक्स आपको राजनीति के ऊँचे पायदान पर चढ़ा सकता है। यदि आपका जवाब नहीं हैं तो ऑस्ट्रेलिया इसकी एक मिसाल है, जहाँ सेक्स को गंभीरता से लेने वालों के लिए एक राजनीतिक पार्टी बनाई गई है। यहाँ गुरुवार को द ऑस्ट्रेलियन सेक्स पार्टी स्थापित की गई। इसका स्लोगन है हम सेक्स को लेकर गंभीर हैं। इस पार्टी ने उन 40 लाख लोगों को अपना लक्ष्य बनाया है, जो पोर्नोग्राफी को लेकर काफी संजीदा हैं। उसका विश्वास है इससे स्टेट और फेडरल संसद में सीटों को जीतने में अंतर आएगा। पार्टी की नीतियों में राष्ट्रीय यौन शिक्षा पाठ्यक्रम, सेंसरशिप को समाप्त करना, सरकार के प्रस्तावित इंटरनेट फिल्टर को हटाना और लोगों को शादी करने में मदद करना शामिल है। पार्टी की संयोजक फियोना पट्टन ने मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा कि पाँच साल में ऑस्ट्रेलियाई सेक्स उद्योग को इंटरनेट फिल्टर के कारण बाजार से बाहर होना पड़ सकता है। राष्ट्रीय यौन शिक्षा पाठ्यक्रम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा सेक्स के बारे में बच्चों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। हम चाहेंगे कि यौन शिक्षा को लागू किया जाए।