• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (23:19 IST)

लाहौर में रनवे से फिसला विमान

पाकिस्तान
FILE
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का एक विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते वक्त रनवे से फिसल गया। एटीआर-653 विमान इस्लामाबाद से लाहौर आया था। विमान में सवार सभी 48 लोग सुरक्षित हैं।

अधिकारी ने कहा, लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान रनवे से फिसल गया। विमान में सवार सभी 48 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। सीएए हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित करके रनवे को साफ कराने का प्रयास कर रही है।

रनवे से फिसलने के बाद विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना के के कारण कई उड़ानों में विलंब हुआ है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)