रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: लंदन (एएनआई) , सोमवार, 24 दिसंबर 2007 (18:20 IST)

मोस और डोहर्टी का क्रिसमस

मोस और डोहर्टी का क्रिसमस -
ऐसा लगता है कि क्रिसमस का त्योहार रॉक गायक पीट डोहर्टी और उनकी पूर्व प्रेमिका व मॉडल केट मॉस को एक बार फिर से करीब लाने के लिए आया है।

तभी तो इतने महीनों से पीट से रूठी हुई केट ने पीट को इस बार क्रिसमस पर उनका साथ देने के लिए आमंत्रित किया है। सुनने में आ रहा है कि ये दोनों इस क्रिसमस को थाइलैंड की हसीन वादियों में बिताने की तैयारी में हैं।

केट के करीबी सूत्रों के अनुसार पीट से अलग होने के बाद भी केट और पीट की मित्रता कायम है, जिसे देखते हुए केट ने यह कदम उठाया है। पीट इस क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वहीं ‘न्यूज ऑफ वर्ल्ड’ के अनुसार केट के दिल में अभी भी पीट के लिए प्यार है, जिसे वह कई बार छिपाने में नाकामयाब रहते हैं। ये दोनों अक्सर एक-दूसरे की परीक्षा लेते रहते हैं।