भारी पड़ी नींद, जहां से चली थी फिर वही पहुंची...
एक फ्रांसीसी महिला विमान में सवार होकर पाकिस्तानी शहर लाहौर से पेरिस गई और फ्रांसीसी राजधानी में विमान के उतरने के दौरान सोए रहने के बाद फिर लाहौर लौट आई क्योंकि उसने नींद की गोली खा रखी थी।महिला की पहचान पैट्रिस क्रिस्टीन अहमद के तौर पर की गई है। वह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की उड़ान संख्या पीआईए-7333 पर सवार होकर मिलान के रास्ते मंगलवार दोपहर पेरिस पहुंची। वह फ्रांसीसी राजधानी में विमान से उतर नहीं पाई जिसके कारण बुधवार को फिर लाहौर लौट गई।पीआईए के अधिकारियों के अनुसार पेरिस में चार्ल्स डि गॉल हवाई अड्डे पर विमान के दो घंटे तक रुकने के दौरान वह सोई रही। (भाषा)