भारतीयों के बारे में अजीबोगरीब शिकायत
सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री के. षनमुगम ने एक स्थानीय निवासी की इसलिए आलोचना की है, क्योंकि उसने अपने घर के बगल में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के बारे में अजीबोगरीब शिकायत की। देश के विधि मंत्री का भी पदभार संभाल रहे षनमुगम को कुछ हफ्ते पहले अपने चुनाव क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत मिली। उसे अपने बगल में रहने वाले एक गरीब भारतीय परिवार से शिकायत थी। शिकायतकर्ता ने अन्य भारतीयों की भी इसलिए शिकायत की थी, क्योंकि वे अपार्टमेंट ब्लॉक की लिफ्ट में धूम्रपान करते हैं, एक भारतीय महिला कुत्ते पालती है, जबकि उसका एक पड़ोसी सरोंग (धोती) पहनकर घूमता है। षनमुगम ने इस घटना को परेशान कर देने वाला और स्पष्ट पूर्वाग्रह करार दिया। सिंगापुर में संवेदनशील बहुजातीय समाज होने के कारण शिकायतकर्ता का नाम नहीं बताया। शिकायतकर्ता ने लिखा था कि वह नहीं चाहता कि उसका पोता ऐसे भारतीय पुरुषों को देखकर बड़ा हो जो ‘सरोंग’ पहनते हैं। ‘दि स्ट्रेट टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री ने शिकायत देखने के बाद शिकायतकर्ता की चिंता को फेसबुक पर डाल दिया। शनमुगम ने फेसबुक पर लिखा, उस व्यक्ति की समस्या यह है कि वह अपने पड़ोसी की नस्ल को देखता है। ज्यादातर सिंगापुरवासी इस नजरिए से सहमत नहीं होंगे। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि विभिन्न जातीयता के लोगों के बीच चीजें सकारात्मक रहें। (भाषा)