• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

धमकी के बाद एयर चाइना का विमान बीजिंग लौटा

एयर चाइना
न्यूयॉर्क जा रहे एयर चाइना के एक विमान को धमकीभरा संदेश मिलने के बाद वापस बीजिंग लौटना पड़ा

विमानन कंपनी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान संख्या सीए 981 विमान को बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटाया गया। कंपनी ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

बताया जाता है कि हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार विमान के रवाना होने के समय में फेरबदल किया गया है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि किस प्रकार के खतरे के संबंध में धमकी दी गई थी। (भाषा)