मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 30 मई 2014 (19:12 IST)

चीन में भूकंप, 29 लोग घायल

चीन
FILE
बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की एक काउंटी में आज 6.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महासूस किया गया, जिसमें कम से कम 29 लोग घायल हो गए।

चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र युनान के देहोंग स्थित दाई..जिंगपो स्वायत्त परिक्षेत्र की यिनजियांग काउंटी में 12 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप का झटका इतना तेज था लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए खुले इलाकों की ओर भागने लगे। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। भूकंप के कारण मेंगनोंग और सुदियान गांवों तथा काचांग कस्बे में बिजली गुल हो गई। संचार सेवा भी बाधित हुई है।

युन्नान के भूकंप विज्ञान ब्यूरो के मुताबिक भूकंप के बाद 41 झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.1 मांगी गई। (भाषा)