1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

गिलानी और मलिक निशाने पर- महसूद

यूसुफ रजा गिलानी
FILE
आतंकवादी संगठन तालिबान की पाकिस्तान शाखा तहरीके तालिबान पाकिस्तान के सरगना हकीमुल्ला महसूद ने देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, गृहमंत्री रहमान मलिक, विपक्षी नेता इमरान खान तथा अमेरिकी राजनयिकों पर हमले करने के लिए उत्तर वजीरिस्तान में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के लड़ाकुओं की बैठक बुलाई है।

पाकिस्तानी अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने खुफिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि यदि पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान में तैनात नाटो सेना के लिए आपूर्ति मार्ग खोलने का फैसला किया तो पूरे पाकिस्तान में कहर बरपा दिया जाएगा तथा इन लोगों पर हमले किए जाएंगे।

महसूद ने तालिबान की अफगानिस्तान शाखा, अलकायदा और टीटीपी के प्रमुख आतंकवादियों की उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी में बैठक बुलाहै।

रिपोर्ट में बताया गया कि जिन लोगों को मुख्य तौर पर निशाना बनाया जाएगा, उनमें गिलानी और मलिक के अलावा पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के प्रमुख इमरान खान तथा अमेरिकी राजनयिक और पाकिस्तान में स्थित उनके ठिकानें तथा मौलाना फजलुरर्रहमान शामिल हैं। (वार्ता)