कितने यौन संबंध बनाएंगे, बताएगा स्कैन
एक नए अध्ययन से पता चला है कि आनंद और लत को प्रभावित करने वाले मस्तिष्क एक विशेष भाग की गहन जांच (स्कैन) से यह पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि क्या व्यक्ति का अगले छह महीनों में वजन बढ़ेगा या वह कितने यौन संबंध बनाएगा।अमेरिका के ‘डार्टमाउथ यूनिवर्सिटी’ में शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन युवा लड़कियों के मस्तिष्क का एक महत्वपूर्ण भाग ‘न्यूक्लियस अक्युमबेंस’ भोजन से जुड़ी तस्वीरों को देखकर त्वरित प्रतिक्रिया देता है, उनका अगले छह महीनों में वजन बढ़ने की संभावना होती है।शोधकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह जब यह भाग कामुक तस्वीरों को देखकर त्वरित प्रतिक्रिया देता है तो इन युवा महिलाओं के अगले छह महीनों में कामुक संबंध अधिक बनाने की संभावना होती है।प्रमुख शोधकर्ता बिल कैली ने ‘लाइव साइंस’ से कहा कि यह अध्ययन महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें संभवत: पहली बार है जिसमें आपके मस्तिष्क की प्रतिक्रिया लंबे समय बाद आपके व्यवहार से जुड़ती है। (भाषा)