• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

काबुल में लड़ाई खत्म, सभी हमलावर मारे गए

अफगानिस्तान
FILE
अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने सोमवार को सभी 36 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराकर राजधानी काबुल के हिस्सों पर फिर से नियंत्रण कर लिया। आतंकवादियों ने कल संसद के पास समन्वित आत्मघाती हमला किया था जो पिछले एक दशक का सबसे भयावह हमला था।

सुरक्षा बलों ने काबुल में तालिबान द्वारा किए गए भयावह हमले को 18 घंटे के बाद आज सुबह समाप्त करते हुए संसद के पास दो इमारतों में छिपे सभी आतंकवादियों को मार गिराया। इस काम में नाटो के हेलीकॉप्टरों ने हवाई निशाना साधा।

अफगानिस्तान के गृहमंत्री बिस्मिल्ला मोहम्मदी ने यहां कहा कि हमलों में कुल 47 लोग मारे गए, जिसमें 65 लोग जख्मी भी हो गए। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में 36 तालिबान आतंकवादी, आठ अफगान सुरक्षाबल और तीन नागरिक शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि तालिबान के कुछ आत्मघाती हमलावर बुर्का पहनकर आए थे और उनके पास फूल थे। वे कई दूतावासों और संसद भवन को निशाना बनाना चाहते थे। (भाषा)