• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

एक लड़की ने की थी ओसामा की शिनाख्त

पाकिस्तान
FILE
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में पिछले साल अमेरिका के विशेष सुरक्षा नेवी सील की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद जब अलकायदा सरगना की बीवियों ने उसके शव की शिनाख्त नहीं की तो वहां खड़ी एक लड़की ने अमेरिकी जवानों को बताया कि यही दुनिया का सबसे खूंखार दहशतगर्द है।

यह दावा सील के पूर्व सुरक्षाबल मैट बिसोनेट (36) की पुस्तक ‘नो इजी डे : द फर्स्टहैंड अकाउंट ऑफ द मिशन दैट किल्ड ओसामा बिन लादेन’ में किया गया है। बिसोनेट ने यह पुस्तक छद्म नाम ‘मार्क ओवेन’ से लिखा है।

लेखक का दावा है कि जवानों के कमरे में दाखिल होने से पहले ही ओसामा उनकी गोलियों का शिकार हो चुका था, लेकिन सील के जवान खून में सने शव की शिनाख्त नहीं कर पा रहे थे।

बिसोनेट कहते हैं, कमरे में लथपथ पड़े व्यक्ति का चेहरा खून में सना हुआ था। मैंने वहां पड़ी चादर से उसका चेहरा साफ किया तो पता चला कि वह वही शख्स है, जिसके खिलाफ हम एक दशक से लड़ रहे हैं।

उसका दावा है कि जब ओसामा की बीवियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि मारा गया व्यक्ति ही अलकायदा सरगना है तो वहां एक लड़की ने कहा कि यही ओसामा बिन लादेन है। इसके बाद सील के जवानों ने उसकी तस्वीर और डीएनए के नमूने लिए। (भाषा)