Last Updated :टेंपा , सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (16:37 IST)
अमेरिका को अब कायाकल्प की जरूरत : पॉल यार्न
FILE
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उनकी ‘विफल’ नीतियों और ‘नारों के भरोसे’ के चलते आलोचना करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल यार्न ने कहा कि देश को अब कायाकल्प की जरूरत है।
टेंपा में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में यार्न ने कहा कि अब बस दिशाहीन राष्ट्रपति बचे हैं, जो उन नारों के सहारे हैं, जो थके मालूम पड़ते हैं और उस क्षण को थामे हैं, जो बीत चुका है। मानो बीत चुके कल की हवा में खेने का प्रयास करता कोई जहाज हो।
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि ओबामा प्रशासन के पास अब नए विचारों की कमी हो गई है। 4 साल के भटकाव के बाद अब अमेरिका को एक कायाकल्प की जरूरत है और इस काम के लिए जो व्यक्ति उपयुक्त हैं, वे हैं गवर्नर मिट रोमनी।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी विपक्षियों को अपने रिकॉर्ड के बारे में इतना शांत और सत्ता बचाए रखने के लिए इतना हताश नहीं देखा। (भाषा)