• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

अभिनेत्री नताशा रिचर्डसन की मौत

नताशा रिचर्डसन
कनाडा के मांट्रियल से 20 किलोमीटर दूर स्थित मोंठ ट्रेमवलेन्ट के स्कीइंग रिसोर्ट में मंगलवार को एक दुर्घटना में ब्रिटेन की 45 वर्षीय अभिनेत्री नताशा रिचर्डसन उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गईं, जब वस्कीइंग का लुफ्त उठा रहीं थीं। बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई।

उनके अभिनेता पति लिअम नीसन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। घटना के बाद लियम नीसन, उनके पुत्र और पूरा परिवार सदमे में है।

लंदन के दैनिक 'इवनिंग स्टैंडर्ड' के अनुसार इस दुर्घटना में नताशा के सिर पर गहरी चोट आई थी। घटना की जानकरी मिलते ही नताशा के पति और ब्रिटिश अभिनेता लियाम नीसन अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर कनाडा के लिए रवाना हो गए थे।

ब्रिटिश अभिनेत्री बेनिसा रेडग्रेव की पुत्री नताशा ने वर्ष 1998 में अपनी संगीतमय फिल्म 'कैबरे' में किए गए शानदार अभिनय के लिए 'टोनी अवॉर्ड' जीता था।