1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अब उगेगे गंजे सिर पर बाल!

लंदन
प्रयोगशाला में बिना बाल वाले चूहों के बाल उगाने का दावा करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे मनुष्यों में गंजेपन का इलाज भी मिल सकता है। टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस की एक टीम का कहना है कि उन्होंने स्टेम कोशिकाओं की मदद से बाल उगाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

इसके लिए उन्होंने स्टेम कोशिकाओं को उस बिना बाल वाले चूहे की त्वचा में प्रवेश कराया और उससे बाल उग आए। ऐसा पहली बार हुआ है जब वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया है कि स्टेम कोशिकाओं की मदद से बाल भी उगाए जा सकते हैं।

मीडिया के अनुसार प्रोफेसर ताकाशी त्सुजी का कहना है कि हमारा इलाज दिखाता है कि इससे न सिर्फ दोबारा बाल उगाए जा सकते हैं बल्कि बायोइंजीनियरिंग में व्यस्क सोमैटिक स्टेम कोशिकाओं का उपयोग किया जा सकता है। (भाषा)