शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Ukraine, underwear, loan auction
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (14:00 IST)

इस देश में ‘कर्ज’ नहीं चुकाया तो आपकी ‘अंडरवियर’ कर देंगे नीलाम!

इस देश में ‘कर्ज’ नहीं चुकाया तो आपकी ‘अंडरवियर’ कर देंगे नीलाम! - Ukraine, underwear, loan auction
कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों के साथ बैंक या साहुकार वसूली के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। किसी तरह उनका पैसा उन्‍हें वापस मिल जाए बस यही मकसद होता है, लेकिन एक देश ऐसा है कि यहां अगर आपने सरकार से कर्ज लिया है और चुकाया नहीं तो सरेआम आपकी अंडरवियर भी नीलाम कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, और भी घर की ऐसी चीजें हैं जिनकी नीलामी के बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे आप।

दरअसल, यूक्रेन की सरकार ने कर्ज नहीं चुकाने वालों के लिए बड़े सॉलिड नियम बनाए हैं। क्‍योंकि कोविड-19 संक्रमण के कारण यहां की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है, इसलिए सरकार हर हाल में कर्ज की वसूली करना चाहती है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सेंट्रल सिटी में जस्टिस मिनिस्ट्री वेबसाइट पर अजीबो-गरीब नीलामी का एक इश्तेहार दिया गया है। इसमें एक अंडरवियर की नीलामी की सूचना दी गई है। यह अंडरवियर सरकार से लिया गया कर्ज न चुकाने वाले शख्स की है। इसे मात्र 19.4 Hryvnia यानी 50 रुपये मे नीलाम किया जा रहा है।

यूक्रेन में 2015 में एक प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत अभी तक 365 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी बेची जा चुकी है। इसमें उन लोगों का सामान बेचा जाता है, जो सरकार का कर्ज चुका पाने में असमर्थ होते हैं। कई बार डिफॉल्टर का सामान अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और स्कूलों तक में दान दे दिया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार देश के डिफॉल्टर्स की भेड़ें और गाय भी नीलाम कर रही है। कोरोना काल में यूक्रेन में कर्ज लेने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ये लोग अपना कर्ज चुका पाने में फिलहाल असमर्थ हैं। साल 2020 में एक उम्रदराज महिला के 2 कुत्तों को नीलाम कर देने का इश्तेहार दिया गया था।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमले: 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर