रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. theft of undergarments
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (18:02 IST)

पुलिस ने ब्रा, पैंटीज चुराने वाले चोर को पकड़ा

पुलिस ने ब्रा, पैंटीज चुराने वाले चोर को पकड़ा - theft of undergarments
रेनफ्रियू, ओंटारियो। ओंटारियो प्रांत की पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़कर बड़ी संख्‍या में महिलाओं की ब्रा और पैंटीज बरामद की हैं जिन्हें इस चोर ने चुरा लिया था। पुलिस का कहना है कि इस इलाके में अंडरवियर और पैंटीज की चोरियां हो रही थीं और इनका पता नहीं लग पा रहा था। 
 
पुलिस के जांचकर्ताओं का कहना है कि एक स्थानीय आरोपी के घर से तलाशी के बड़ी संख्या में अंतर्वस्त्रों को जब्त किया है। प्रारंभ में, इन चोरियों के आरोप में एक 61 वर्षीय व्यक्ति पर सितंबर में चोरी का आरोप लगा था और बाद में उसे रिहा भी कर दिया गया था। 
 
पुलिस के अनुसार उनके पास एक व्यक्ति प्रमाण समेत आया जिसमें उसने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उसके घर में घुस रहा है और अंडरवियर चुरा रहा है। पुलिस का कहना है कि जब एक दूसरा  व्यक्ति सेंधमारी के दौरान अंडरवियर चुराते हुए दिखा तब पुलिस ने सर्च वारंट हासिल किए।
 
पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्‍या में ब्रा और पैंटीज बरामद की गईं। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह चोरी वर्षों से चल रही थी। एडमास्टन ब्रॉम्ली टाउनशिप, ओंटारियो में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जोकि हाल ही में रेनफ्रियू में रह रहा था। 
 
पुलिस ने आरोप लगाया है कि दो मामलों में उस पर सेंधमारी करने, घर में घुसने के दो आरोप लगाए गए और उसके कब्जे से कई जोड़े बरामद किए गए। 
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ राधे मां के अश्लील डांस का वीडियो