इस किताब में लिखी है कोरोना से जुड़ी डरावनी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी है ये किताब
corona prediction: कोरोना वायरस महामारी ने पिछले कुछ सालों में दुनिया को जिस तरह से हिलाया है, उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। अरबों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ, अर्थव्यवस्थाएँ डगमगाईं और स्वास्थ्य प्रणालियों पर अभूतपूर्व दबाव पड़ा। अब जब दुनिया धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, तब एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है जो एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच सकती है।
जापानी लेखिका की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी लेखिका रियो तात्सुकी (Ryoei Tatsuki) ने 1999 में प्रकाशित अपनी किताब The Future as I See It में कई भविष्यवाणियां की थीं। इनमें से कुछ सच साबित हुई हैं, जिसने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा है। अब उनकी एक और भविष्यवाणी सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने साल 2030 में कोरोना महामारी के दोबारा लौटने की आशंका जताई है। तात्सुकी ने अपनी किताब में लिखा है कि वर्तमान महामारी एक समय के लिए शांत हो जाएगी, लेकिन 2030 में यह एक बार फिर वापस आएगी, और इस बार दुनिया में भयंकर तबाही मच सकती है। उन्होंने 2025 में जुलाई के महीने में जापान में एक बड़ी सुनामी की भविष्यवाणी भी की थी, जिसने उनकी भविष्यवाणियों के प्रति लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
क्या सच में वापस आ रहा है कोरोना?
अगर हालिया डेटा और खबरों पर गौर करें तो, कोरोनावायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। एशिया के कई देशों में लगातार कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में सबसे ज़्यादा मामले मुंबई जैसे बड़े शहरों में सामने आ रहे हैं, जहाँ सक्रिय मामलों का आंकड़ा 250 को पार कर गया है। हालांकि, यह स्थिति उस भयावहता से बहुत दूर है जो हमने पहले देखी थी, लेकिन यह अलर्ट रहने का संकेत ज़रूर देती है।
भविष्यवाणियां और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
भविष्यवाणियां हमेशा से मानव जिज्ञासा का विषय रही हैं। रियो तात्सुकी जैसी लेखिकाओं की भविष्यवाणियां लोगों को सोचने पर मजबूर करती हैं, खासकर जब उनके कुछ दावे पहले सच हो चुके हों। हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो, वायरस लगातार म्यूटेट होते रहते हैं और मौसम बदलने पर या नए वेरिएंट आने पर उनके मामलों में उतार-चढ़ाव आना सामान्य बात है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।