बिल्लियों से ज्यादा समझदार हैं कुत्ते
यदि आप कुत्ते या बिल्लियों में से किसी एक को पालने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह रिपोर्ट निर्णय लेने में आपकी मदद कर सके। एक नए शोध के मुताबिक कुत्ते बिल्लियों से ज्यादा चालाक और समझदार होते हैं।ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक अध्ययन में सामने आया है कि कुत्तों का दोस्ताना व्यवहार उनके मस्तिष्क का बेहतर विकास करने में मदद करता है और उन्हें बिल्लियों से ज्यादा समझदार बनाता है जबकि कम सामाजिक होने के कारण बिल्लियों का मस्तिष्क उतना विकसित नहीं हो पाता।शोध के नेतृत्वकर्ता डॉ. सुसाने शुल्ट्ज ने बताया ‘कुत्ते सामाजिक होते हैं जबकि बिल्लियाँ अधिकांशत: अकेले रहना पसंद करतीं हैं लेकिन पाया गया है कि सामाजिक होना न केवल जानवरों के लिए बल्कि हम इंसानों के मस्तिष्क विकास के लिए भी बेहतर है।टेलीग्राफ रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने स्तनपायी प्रजाति के प्राणियों के मस्तिष्क पर अध्ययन किया है और उनके मस्तिष्क में कई विभिन्नताएँ देखी हैं।शोध में पाया गया है कि किसी जानवर के मस्तिष्क के विकास का उसके शरीर और सामाजिक सक्रियता से गहरा संबंध होता है। (भाषा)