• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. रोचक-रोमांचक
  6. दंगों के बीच बेफिक्र प्रेमी
Written By WD

दंगों के बीच बेफिक्र प्रेमी

प्रेम
WD
FILE
कहते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है प्रेम। प्रेम से नफरत को जीता जा सकता है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला वेंकूवर शहर में भड़के दंगों के बीच। दरअसल वेंकूवर में आयोजित ऑइसहॉकी की एक प्रतियोगिता में स्थानीय टीम के हारने के बाद दर्शकों ने उत्तेजित हो शहर में उपद्रव शुरू कर दिया।

पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुए संघर्ष के बीच टीवी जर्नलिस्ट और लोगों ने एक चौकाने वाला नजारा देखा कि इस हंगामे में बीच सड़क पर दो प्रेमी दुनिया से बेखबर प्रेम में मशुगूल हैं। वेंकूवर किस के नाम से इस युगल को पूरी दुनिया ने टीवी और चित्रों के माध्यम से देखा और सराहा। हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक इस युगल में लड़की इस हंगामे से डर गई थी और लड़का उसे शांत करने के लिए दुलार रहा था। वैसे भी प्यार की कोई परिभाषा थोड़ी होती है।