Indore में फ्रूट ड्रिंक के 2 कारखाने कराए बंद, जानिए क्या है मामला...
The administration closed two factories making fruit drinks in Indore : इंदौर में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करके फ्रूट ड्रिंक बनाने वाले 2 कारखानों को प्रशासन ने शुक्रवार को अस्थाई रूप से बंद करा दिया। ड्रिंक में कृत्रिम मिठास का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन इसका उल्लेख लेबल पर नहीं किया गया था। सीधे ट्यूबवेल के पानी से ड्रिंक बनाया जा रहा था।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर की पेनजॉन कॉलोनी के एक कारखाने में बनाए जा रहे फ्रूट ड्रिंक में कृत्रिम मिठास का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन इसका उल्लेख इस पेय पदार्थ के लेबल पर नहीं किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मणपुरा में चल रहे एक अन्य कारखाने में सीधे ट्यूबवेल के पानी से फ्रूट ड्रिंक बनाया जा रहा था जो मानकों के विपरीत है। उन्होंने बताया कि कारखाने के संचालक के पास ट्यूबवेल के पानी की परीक्षण रिपोर्ट भी नहीं थी।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों कारखानों से कच्चा माल जब्त किया गया है और इनमें बनाए जा रहे फ्रूट ड्रिंक के नमूनों को जांच के लिए भोपाल की राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। (भाषा) (File photo)
Edited By : Chetan Gour