गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Operation Clean Money, MP, Income Tax Department
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (22:46 IST)

ऑपरेशन क्लीन मनी : पश्चिमी मप्र में 2221 लोगों को आयकर नोटिस

ऑपरेशन क्लीन मनी : पश्चिमी मप्र में 2221 लोगों को आयकर नोटिस - Operation Clean Money, MP, Income Tax Department
इंदौर। आयकर विभाग ने ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के तहत खुलासा किया है कि नोटबंदी की अवधि के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के 16 जिलों में 5,163 ऐसे लेनदेन किए गए, जिनमें बैंक खातों में 15 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा की गई।


इंदौर क्षेत्र के मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने बताया कि नोटबंदी की अवधि के दौरान बैंक खातों में 15 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा कराने के 5,163 मामलों में शामिल 2,221 लोगों को आयकर विभाग ने वैधानिक नोटिस भेजे हैं। चौहान ने बताया, 'जिन लोगों को ये नोटिस भेजे गए हैं, ये वे लोग हैं ​​जिन्होंने संबंधित अवधि का आयकर रिटर्न अब तक दाखिल नहीं किया है।

इन्हें नोटिस के जरिए कहा गया है कि वे अपना आयकर रिटर्न फौरन जमा कराएं।' उन्होंने बताया कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर इन मामलों से जुड़े लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाये जाएंगे। आयकर विभाग के इंदौर क्षेत्र में पश्चिमी मध्यप्रदेश के 16 जिले आते हैं।

चौहान ने यह भी बताया कि आयकर विभाग ने इस क्षेत्र में 25 नियमित सर्वेक्षणों में करीब 50 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है। क्षेत्र में आयकर वसूली के लिए 11 अन्य सर्वेक्षण भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर क्षेत्र को मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिये 2,173 करोड़ रुपए की आयकर वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध इस क्षेत्र में अब तक 1,330 करोड़ रुपए का आयकर वसूल लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
बैंक क्षेत्र को फिर झटका, रोटोमैक से जुड़ा 3695 करोड़ रुपए का घोटाला