शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel Patidar leader Navnirman Sen
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (16:12 IST)

बार-बार आऊंगा मध्यप्रदेश, दिक्कत हो तो रोककर दिखाए : हार्दिक पटेल

बार-बार आऊंगा मध्यप्रदेश, दिक्कत हो तो रोककर दिखाए : हार्दिक पटेल - Hardik Patel Patidar leader Navnirman Sen
भोपाल। पाटीदार नेता एवं नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि वे मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने यहां  कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और भाजपा के खिलाफ प्रचार करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए। हार्दिक ने बताया कि मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आए, तो न आए। लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा। भाजपा एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा कि जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं। देश को तोड़ने की बात करते हैं। उसे वे लोग जातिवाद नहीं कहते। उसे वे लोग राष्ट्रवाद कहते हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है। हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है। प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने एवं उच्चतम न्यायालय की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है। इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बार बात करता रहूंगा। हार्दिक ने कहा कि मैं यहां चुनावी राजनीति नहीं कर रहा हूं। मैं अभी 24 साल का हूं और चुनाव नहीं लड़ सकता।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी से मिल रहा हूं। आतंकवादी से नहीं मिल रहा हूं। एक सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या जिस तरह भाग गए, उससे लगता है कि भाजपा का कालाधन लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रूपए देने की वादा तो दूर। अब लोगों को अपने खाते से देने पड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लुढ़के