इंदौर में 12 साल की बच्ची की रहस्यमयी मौत, मां ने बताई ये कहानी
इंदौर में एक 12 साल की बच्ची की रहस्यमयी मौत हो गई। मामला इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में ओमेक्स सिटी-1 का है। बच्ची यहीं की रहने वाली 12 वर्षीय अंजलि लश्करी थी। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से पहले उसे घबराहट और सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद मां उसे पास के डॉक्टर के पास ले गई।
अंजलि की मां और अन्य परिजनों ने बताया कि बच्ची को अचानक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसकी मां बबीता उसे पास के एक डॉक्टर के पास लेकर गई। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद अंजलि को एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बबीता एक घरेलू सहायिका का कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि वह काम से घर लौटीं तो अंजलि घबराई हुई थी। उसकी हालत देखकर वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गईं। बबीता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद अंजलि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
खराब है परिवार की हालत : अंजलि अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिससे परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह मां बबीता पर थी। अंजलि तीन बहनों में सबसे छोटी थी और घटना के समय उसकी दोनों बड़ी बहनें भी घर पर ही मौजूद थीं। अचानक हुए इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। लसूड़िया पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह कोई मेडिकल इमरजेंसी थी या किसी और वजह से बच्ची की जान गई।
Edited By: Navin Rangiyal