इंदौर में होगा ‘मम्मी एंड मी 2019’, मंदिरा बेदी करेंगी होस्ट
इन्दौर। इस मदर्स डे पर शहर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें माँ अपने बच्चे के साथ रैंप वॉक कर सकती हैं।
इंदौर मैरियट होटल के साथ मिलकर आई ड्रीम्स प्रोडक्शन पहली बार इंदौर में “मम्मी एंड मी 2019” लेकर आ रहा है। यह इवेंट 13 मई 2019 को इंदौर मैरियट होटल में आयोजित किया जा रहा है। यह एक फैमिली इवेंट है जिसमें माँ को अपने बच्चे के साथ रैंप वॉक करने का मौका मिलेगा।
विमेंस अचीवर्स अवॉर्ड नाइट भी इस इवेंट का हिस्सा है, जिसमें शहर की 7 महिलाओं को मदर्स डे के अवसर पर वर्ष 2018 में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसे काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और अभी तक भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
इस इवेंट को अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर - मंदिरा बेदी होस्ट करेंगी।