सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Spring Festival at Indore Marriott Hotel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (16:04 IST)

इंदौर मैरियट होटल में 'स्प्रिंग फेस्टिवल', चायनीज़ व्यंजनों की दावत

इंदौर मैरियट होटल में 'स्प्रिंग फेस्टिवल', चायनीज़ व्यंजनों की दावत - Spring Festival at Indore Marriott Hotel
इंदौर। चायनीज़ न्यू ईयर 2019 के मौके पर मैरियट होटल में 5 फरवरी से 10 दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल मनाया जा रहा है। चायनीज़ व्यंजनों को दुनियाभर में अपनी विविधता और इसे बनाने के अनूठे तरीकों के लिए जाना जाता है। बड़ी संख्या में लोग चायनीज़ व्यंजनों को पसंद करते हैं। इंदौर मैरियट होटल ने चायनीज़ न्यू ईयर के मौके पर इस फ़ूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया है जहां लोग चीन की परंपराओं से प्रेरित व्यंजनों का
लुत्फ़ उठा सकेंगे।

चायनीज़ न्यू ईयर 2019 के मौके पर इंदौर मैरियट होटल, शहरवासियों के बीच लेकर आया है 10 दिवसीय चायनीज़ फूड फेस्टिवल जहां विविध प्रकार के जायकेदार और पारंपरिक चायनीज़ व्यंजनों को परोसा जाएगा। यह फूड फेस्टिवल 5 फरवरी से 17 फरवरी 2019 तक जारी रहेगा, जिसका लुत्फ़ आप वन एशिया रेस्टोरेंट में शाम 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक उठा सकते हैं।

इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर, देवेश रावत ने इस फूड फेस्टिवल के बारे में कहा, हमने हर बार इंदौर के लोगों को कुछ नया परोसने के विचार को प्राथमिकता दी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इंदौर मैरियट होटल ने चायनीज़ न्यू ईयर के मौके पर इस फ़ूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया है, जहां लोग चीन की परंपराओं से प्रेरित व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। चीन की संस्कृति की झलक व्यंजनों में देखी जा सकती है।

उन्‍होंने कहा, इस फेस्टिवल के जरिए हम शहरवासियों के बीच पारंपरिक चायनीज़ व्यंजन लेकर आ रहे हैं जहां उन्हें इन व्यंजनों का लुत्फ़ उठाकर चीन की संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा। इस फूड फेस्टिवल में आप कई प्रकार के चायनीज़ व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकेंगे, जैसे पैन फ्राइड चिकन एंड कॉर्न डंपलिंग, क्रिस्पी हनी लेम्ब, स्टीम्ड जैस्मिन राइस, हक्का स्टाइल नूडल्स, एग्ज़ोटिक वेजिटेबल इन ब्लैक बीन सॉस, इत्यादि।

इनके अलावा थाई ग्रीन पपाया, एप्पल, चेरी टोमेटो सलाद, क्रिस्पी बेबी कॉर्न, स्प्रिंग ओनियन, फरमेंटेड चिली पेस्ट जैसे कई प्रकार के एपेटाइज़र्स भी आपके अनुभव को यादगार बनाएंगे। वहीं एशियन चीज़ केक, हनी डेट सेसेम बॉल्स जैसे डेजर्ट भी फ़ूड फेस्टिवल में शामिल किए गए हैं।