1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Missing 13-year-old minor brutally murdered in Indore
Last Updated : शनिवार, 31 जनवरी 2026 (18:49 IST)

इंदौर में लापता 13 वर्षीय नाबालिग की बर्बर हत्‍या, पलंग के अंदर इस हालत में मिला शव, कल हुआ था लापता

ali kadari Missing 13-year-old minor brutally murdered in Indore
इंदौर में 13 साल के एक नाबालिग बच्‍चे की बर्बर हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्‍चा शुक्रवार को कोचिंग जाते वक्‍त लापता हुआ था। मामला इंदौर के श्रीनगर कांकड़ इलाके का है। यहां रहने वाला 13 साल का अली कादरी बीती शाम से लापता था। परिवार वालों ने उसे बहुत खोजा पर वो नहीं मिला। इसके बाद गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग का शव एक बिल्डिंग से बरामद किया

एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के मुताबिक अली कादरी के परिजनों की ओर से शुक्रवार शाम शिकायत की गई थी। वो शाम करीब 7.30 बजे के बाद से लापता था। जांच शु्रू की तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के साथ अली दिखा। फिर जांच का दायरा बढ़ाया गया तो पुलिस बिल्डिंग तक पहुंची। ये बिल्डिंग घर से महज 30 मीटर की दूरी पर है। पुलिस को बिल्डिंग में अली का शव पलंग के अंदर मिला। इस मामले में  एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

नहीं पता चला क्‍यों की हत्‍या : पुलिस ने इस मामले में रेहान नामक युवक को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज में रेहान और अन्य युवक के साथ अली जाते हुए दिखाई देता है। पुलिस के अनुसार आरोपी अली को बिल्डिंग की छत पर लाए। फिर उसका गला घोंटा। सिर पर पत्थर मारकर अली की हत्या कर दी। अली की मौत हो जाने के बाद उसका शव आरोपी अपने फ्लेट में ले आए। उन्होंने शव को पलंग पेटी में छुपा दिया। ये पलंग आरोपियों की दादी का था, जिस पर वो सोती थीं। घटना के समय रेहान और उसका नाबालिग भाई दोनों साथ में थे। पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया तब हत्या का पता चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपियों ने हत्या क्यों की? इसकी पड़ताल की जा रही है

कल हुआ था लापता : अली शुक्रवार को कोचिंग के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। जब पुलिस ने क्षेत्र के फुटेज खंगाले तो वह कॉलोनी के गेट से आता हुआ दिखाई दिया। उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस बिल्डिंग तक पहुंची। पुलिस को अली का बैग, किताबें और जैकेट बिल्डिंग की छत पर मिले। गुमशुदगी की रिपोर्ट होने के बाद पुलिस जब अली को खोजने श्रीदेवी अपार्टमेंट तक आई तो दूसरे रहवासियों की तरह आरोपी रेहान भी अपने फ्लैट से निकला। वो पुलिस के साथ घूमता रहा और अली को खोजता रहा। सुबह जब फिर तलाशी के लिए पुलिस खोजी श्वान के साथ पहुंची तो वो फ्लैट पर जाकर रूक गया। इसके बाद पुलिस ने रेहान से पूछताछ की। उसके गले पर नाखून के निशान थे। पुलिस को शंका हुई। सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। कहा जा रहा है कि अली का कुछ दिनों पहले रेहान के छोटे भाई के साथ विवाद हुआ था। संभवतः इस कारण आरोपियों ने अली को मार दिया। रहवासियों के मुताबिक आरोपी अक्‍सर छत पर बैठकर गांजा, सिगरेट पीते रहते हैं। अली भी उन्हें पहले से पहचानता था।
Edited By: Naveen R Rangiyal
ये भी पढ़ें
बलूचिस्तान में BLA का बड़ा हमला, 12 शहरों को बनाया निशाना, 20 पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत