अर्जित ज्ञान को अधिकाधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाएं : पांडेय
Science Teacher Training Camp: विज्ञान क्या है, क्यों आवश्यक है, विज्ञान कैसे पढ़ाना चाहिए, पढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच का विकास किस प्रकार हो, परिवेश से जोड़कर वैज्ञानिक समझ विकसित हो जेसी अवधारणा को लेकर विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने मंथन किया।
जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से इंदौर संभाग के शिक्षकों का 4 दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा ग्राम में आयोजित किया गया।
शिविर के अंतिम दिवस संभागीय उपायुक्त जनजातीय विभाग ब्रजेश पांडेय ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए यहां अर्जित ज्ञान का उपयोग अपने विद्यालय में करने के साथ ही अन्य शिक्षकों व अधिक अधिक से विद्यार्थियों तक पंहुचाने के लिए प्रेरित किया।
समापन अवसर पर सहायक अनुंसधान अधिकारी पंकज सक्सेना व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रशिक्षक विक्रम चौरे, आयुषी जैन उपस्थित थे।