गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Madhya Pradesh Marathi Academy Day
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 मार्च 2018 (00:48 IST)

मप्र मराठी अकादमी मनाएगी स्‍थापना दिवस

मप्र मराठी अकादमी मनाएगी स्‍थापना दिवस - Madhya Pradesh Marathi Academy Day
इंदौर। चैत्र गुड़ी पड़वा 'मध्‍यप्रदेश मराठी अकादमी इन्‍दूर' का स्‍थापना दिवस होता है। इसी उपलक्ष्‍य में 24 मार्च को सायं 6 बजे भा.रा. ताम्‍बे सभागार, महाराष्‍ट्र साहित्‍य सभा भवन, जेलरोड में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शास्‍त्रीय रागों पर वायलिन वादन और स्‍तोत्र गायन की प्रस्‍त‍ुति शाम को यादगार बनाएंगे।


अकादमी के सह सचिव व संयोजक कीर्तिश घामारीकर ने बताया कि शहर की नवोदित वायलिन वादिका सुश्री अक्षता विंचूरकर राग बागेश्री से अपनी शुरुआत कर अपने वायलिन पर विभिन्‍न शास्‍त्रीय राग-रागिनियों का वादन कर शाम को सुरमयी बनाएंगी, तो वहीं स्‍तोत्र गायन संस्‍था 'स्‍वरा मंडल' की सदस्‍याएं मेघना निरखीवाले के संयोजन में अपनी प्रस्‍तुति देकर शाम को यादगार बनाएंगी।

निवेदन रेणु तारे का होगा तथा इसमें भगवान श्री गणेश, शिव, प्रभु श्री रामचंद्र, सरस्‍वती, लक्ष्‍मी व हनुमान जी की स्‍तुति क्रमश मराठी, संस्‍कृत व हिन्‍दी भाषा में होगी। इस तरह 11 वैदिक रचनाओं का गायन होगा। गायन कलाकार होंगे राजश्री देव, सुचित्रा खुटाल, मृदुला ग्‍वाल्‍हेरकर, वैशाली द्रोणकर तथा रश्मि निगोसकर। संकल्‍पना, संहिता, निर्देशन मेघना निरखीवाले का होगा।