शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore SEZ exports reduced
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (17:38 IST)

इंदौर के सेज का निर्यात 6.5 फीसदी घटा, जानिए क्‍या है कारण...

इंदौर के सेज का निर्यात 6.5 फीसदी घटा, जानिए क्‍या है कारण... - Indore SEZ exports reduced
Indore Madhya Pradesh News : मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती 9 महीनों के दौरान दवा इकाइयों को मिलने वाले ऑर्डर में कमी से इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) का निर्यात करीब 6.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,766.53 करोड़ रुपए रह गया। अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के बीच करीब 10,449 करोड़ रुपए का निर्यात किया गया था। 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के बीच करीब 10,449 करोड़ रुपए का निर्यात किया गया था। उन्होंने बताया कि इंदौर सेज से होने वाले निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रहती है।
अधिकारी ने बताया कि 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour