शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. madhya pradesh bjp announce district president
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (23:36 IST)

BJP ने जारी की जिला अध्यक्षों की 5वीं लिस्ट, 9 जिलाध्यक्षों का ऐलान, इंदौर में इंतजार बरकरार

BJP
भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है।  भाजपा 5 बार में अब तक 56 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला अध्यक्षों का ऐलान कर चुकी है। अब तक इंदौर के लिए घोषणा नहीं की गई है। अभी इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।
मध्यप्रदेश में 9 और जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की है। गुरुवार रात को घोषित नामों में पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। धार जिले में 2 अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर​​​​​ को जिले की कमान सौंपी गई है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
हिंडनबर्ग को लेकर BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...