शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Elderly woman jumps out of moving vehicle
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (14:49 IST)

गलत ट्रेन में चढ़ने से घबराई बुजुर्ग महिला चलती गाड़ी से कूदी, पैर में आई मामूली चोट

Ratlam railway station
इंदौर। मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रेन में सवार होने से घबराई 65 वर्षीय महिला चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर बेहोश हो गई। पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना का वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि सागर बाई (65) को नागदा जाना था, लेकिन वे गुरुवार दोपहर रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलती से एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22655) में सवार हो गई। उन्होंने बताया कि महिला को जब यात्रियों से पता चला कि वह गलत गाड़ी में चढ़ गई है तो उसने आव देखा न ताव और रफ्तार पकड़ रही ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी।
 
अधिकारी के मुताबिक महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद बेहोश हो गई और प्लेटफॉर्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान और कुछ यात्री महिला को तुरंत उठाकर चिकित्सा कक्ष में ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया जिससे वह जल्द ही होश में आ गई। अधिकारी के अनुसार चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर गिरने के कारण बुजुर्ग महिला के पैर में मामूली चोट आई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, बीमा पॉलिसियों पर बैंकों को दिए सख्त निर्देश