रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. dengue victim
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (15:43 IST)

इंदौर में डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा, इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला

इंदौर में डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा, इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला | dengue victim
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में 25 वर्षीय गर्भवती महिला की डेंगू के कारण मौत हो गई है। यह जिले में इस साल डेंगू से किसी मरीज की मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी।

 
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ दिया। हम डेंगू और अन्य किसी व्याधि के उसकी सेहत पर दुष्प्रभावों को लेकर अस्पताल से विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। पटेल ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक जिले में डेंगू के कुल 28 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में जून से डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला तेज हुआ है, हालांकि इस बीमारी की स्थिति अभी नियंत्रण में है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तालिबान ने काबुल के पास गजनी पर किया कब्जा