तालिबान ने काबुल के पास गजनी पर किया कब्जा
तालिबान ने काबुल के नजदीक एक और प्रांतीय राजधानी गजनी पर गुरुवार को कब्जा जमा लिया। अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी रखी है।
इस दौरान एक हफ्ते से अधिक समय गजनी तालिबान के हाथों में जाने वाली 10वीं प्रांतीय राजधानी हो गई है। तालिबानी लड़ाकों ने काबुल से सिर्फ 130 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित गजनी शहर पर इस्लामी उद्घोषणा वाले सफेद झंडे को फहराया।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तालिबान की बढ़त को देखते हुए अपनी रक्षा के लिए सरकार को सैनिकों की तैनाती काबुल में करनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ देश के अलग-अलग शहरों से हजारों लोग तालिबान की हिंसा से बचने के लिए काबुल पहुंचे हैं।
तालिबान ने गजनी प्रांत की राजधानी गजनी में अपनी मौजूदगी को दिखाते हुए ऑनलाइन वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं। हालांकि राष्ट्रपति अशरफ गनी महीने के अंत में अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी से पहले अपने देश के विशेष बलों और अमेरिकी वायुशक्ति के जरिए तालिबान पर हमला कर रहे हैं।