गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 7 prisoners escaped from the correctional home after beating the watchman and guard
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मार्च 2022 (18:45 IST)

चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर बाल सुधारगृह से भागे 7 कैदी, पुलिस जुटी तलाश में

चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर बाल सुधारगृह से भागे 7 कैदी, पुलिस जुटी तलाश में - 7 prisoners escaped from the correctional home after beating the watchman and guard
इंदौर। इंदौर के बाल सुधारगृह से चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर 7 बाल कैदी नुकीली हथियार से चैनल गेट के ताले काटकर भाग निकले। सूचना पर स्थानीय पुलिस और विशेष बाल सुधारगृह के अधिकारी मौके पर मौजूद हुए। कमरे में पानी नहीं होने का बहाना करके चकमा देकर हुए फरार होने की घटनाएं पूर्व में भी कई बार हो चुकी हैं। पुलिस अपचारी बाल कैदियों की तलाश में जुटी हुई है।
 
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स मैं मौजूद विशेष बाल सुधारगृह इकाई शाखा से रविवार रात 7 बाल कैदी चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रात में उन्होंने कमरे में पानी नहीं होने का बहाना किया था। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को धक्का दिया। उसके पीछे अन्य साथी आए और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले में सभी की तलाश की जा रही है।
रात में एक कैदी ने चौकीदार सचदेव ने कमरे में पानी खत्म होने की बात कही थी। इस दौरान सचदेव ने गेट खोला तभी अंदर से और कैदी बाहर निकले और उन्होंने सचदेव की पिटाई की और उसे बधंक बना लिया। शोर की आवाज सुनकर गार्ड अब्दुल वहां पहुंचा। 7 बाल अपचारियो ने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में हीरानगर पुलिस थाने पर शिकायत की गई है।
 
बाल सुधारगृह के अधीक्षक राजीव द्विवेदी के अनुसार ये कैदी भिंड, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल इलाके के हैं और सभी पर गंभीर मामले दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है फिलहाल पुलिस इन बच्चों की तलाश में जुटी है।