• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
Written By वार्ता
Last Modified: कुंभनगर,इलाहाबाद , शनिवार, 19 जनवरी 2013 (15:26 IST)

कुंभ में रामजन्मभूमि मंदिर का मॉडल

कुंभ मेला
PR
विवादित राम जन्मभूमि मंदिर मॉडल के र्दशन के लिए श्रद्धालुओं को अब अयोध्या जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रयाग में चल रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मंदिर के मॉडल की आकृति बनाई जा रही है।

संगम तीरे बन रहा यह खास मॉडल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केद्र है। मॉडल को लगभग मंदिर के ढांचे की तरह ही तैयार किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ, केदारनाथ और राम जन्मभूमि के दर्शन का अहसास हो सके।

महाकुंभ में अब बद्रीनाथ और केदारनाथ के भी र्दशन हो रहे हैं। ये खूबसूरत मॉडल महाकुंभ के बाद भी संगम नगरी को धरोहर के रूप में मिल जाएंगे और श्रद्धालु हमेशा इनका र्दशन कर सकेंगे। इन तीर्थस्थानों के अलावा भी अरैल में बने पुष्प विहार में कई ऐतिहासिक धरोहरों का भी नवीनीकरण कराया जा रहा है।- (वार्ता)