गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

मिक्स बीट सरप्राइज

- राज जैन

बीट सरप्राइज
ND


सामग्री :
एक कप चुकंदर का रस, एक कप गाजर का रस, आधा कप संतरे का रस, आधा कप टमाटर का रस, एक कप मीठा नींबू पानी, काला नमक व काली मिर्च पावडर स्वादानुसार, थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियाँ, आधा कप आइसिंग शुगर व ठंडा सोडा।

विधि :
धुले हुए गिलासों को उल्टा करके नींबू के रस में डुबोएँ। किनारे गीले होने पर एक डिश में आइसिंग शुगर बिछाएँ और किनारों को इसमें डुबो दे, इन गिलासों को अलग रख दें।

अब गिलासों में क्रम से पहले चुकंदर जूस, संतरे का जूस, गाजर और टमाटर का जूस और लास्ट में नींबू पानी डालें। नमक और काली मिर्च बुरक दें। सर्व करने से पहले सोडे से गिलास भरें और कुटी बर्फ डाल दें। पुदीने की पत्तियों से सजाकर बीट सरप्राइज पेश करें।