- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - भारतीय व्यंजन
पके आम की चटनी
सामग्री : 400
ग्राम पका हुआ आम, 1 छोटा चम्मच व्हाइट पेपर पावडर, 1 नींबू का रस, 50 मिलीलीटर दूध, नमक स्वाद अनुसार। विधि : आम को छीलकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। दूध को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें। पीसते समय बीच-बीच में दूध मिलाते जाएँ। ठंडा होने पर भोजन के साथ सर्व करें। पके आम यह चटनी फ्रिज में तीन-चार दिन तक ताजा रह सकती है।