शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

फूलगोभी भटूरे

खाना खजाना
ND


सामग्री :
2 1/2 कप मैदा, 1 कप दही, 1 कप कसी फूलगोभी, एक आलू कसा उबला, 2 हरी मिर्च बारीक कटी, चुटकी भर मीठसोड़ा अथवबेकिंग पावडर, चुटकी भर अजवाइन, हल्दी, लालमिर्च, हरा धनिया, 5-7 किशमिश-काजू के टुकड़े, तेल, नमक स्वादानुसार।

विधि :
2-3 घंटे पहले मैदे में अजवाइन, बेकिंग पाउडर, नमक व दही डालकर गूँथ लें। एकड़ाही में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर काजू व किशमिश भूनें। फिर गोभी, आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी, लालमिर्च तथा नमक डालकर भून लें।

अब मैदे को थोड़ा-सा तेल लगाकर मथे। फिर मैदे से छोटी लोई बनाकर एक चम्मच तैयार मिश्रण डालकर पूरी की तरह बेल लें और गरम तेल में मध्यम आँच पर तलते जाएँ। गरमागरम छोलया हरचटनी कसाथ फूलगोभी भटूरपेश करें।