मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. भारतीय व्यंजन
Written By हिम आर्टिकल्स

नागोरी पूरी

नागोरी पूरी -
ND

सामग्री :
दो कप मैदा, एक कप सूजी, एक छोटा चम्मच नमक, एक छोटा चम्मच अजवाइन, चार चम्मच तलने के लिए तेल, 1/2 कप दूध, जरूरत के अनुसार पानी।

विधि :
सारी सामग्री मिला कार सख्त आटा गूँध लें और छोटे-छोटे पुरियाँ बेल कर मध्य्म आँच पर तल लें। तैयार नागोरी पूरी को गरमा-गरम आलू भाजी के साथ सर्व करें।