शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कारगिल वॉर
  4. India Pakistan Kargil War 1999
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:55 IST)

Kargil War : भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1999

Kargil War : भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1999 - India Pakistan Kargil War 1999
साल 1999 में कश्मीर से सटी नियंत्रण सीमा रेखा (LOC) के कई ठिकानों पर पाकिस्तानि‍यों ने कब्जा करने की कोशिश की। इसमें पाक के करीब 5,000 सैनिक शामि‍ल थे। इन्‍हें सीमा से खदेड़ने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' चलाया। करीब 18 हजार फुट की ऊंचाई पर यह लड़ाई चली।
 
वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का इस्तेमाल किया और कब्जे वाले क्षेत्रों पर बम गिराए। 1999 के मई-जून में यह लड़ाई जारी रही और 26 जुलाई 1999 तक भारत ने कब्जाए क्षेत्रों को वापस प्राप्त कर लिया था। करीब 60 दिनों तक चला कारगिल युद्ध 26 जुलाई को खत्‍म हुआ जिसमें भारत के 527 जवान शहीद हुए और 1,363 घायल हो गए थे। 26 जुलाई को भारत हर साल 'विजय दिवस' मनाता है।