• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. udaipur city palace wedding cost
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (16:34 IST)

उदयपुर के जिस सिटी पैलेस के लिए चल रहा है विवाद, जानिए कितना है वहां शादी करने का बजट

उदयपुर के जिस सिटी पैलेस के लिए चल रहा है विवाद, जानिए कितना है वहां शादी करने का बजट - udaipur city palace wedding cost
Wedding at Udaipur City Palace

Udaipur City Palace Wedding Cost : झीलों की नगरी उदरपुर में बने खूबसूरत सिटी पैलेस में आज भी महाराणा प्रताप के वंशज रहते हैं। यह महल सिर्फ राज परिवार का ठिकाना ही नहीं है, बल्कि यह देश के फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन में भी शुमार है। सेलिब्रिटी और धनपति इस राजमहल में शादी या अन्‍य समारोह करना अपनी शान समझते हैं। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाजमी है कि इस महल में शादी का खर्चा आखिर कितना आता है। आइये जानते हैं, साथ ही पूरे मामले पर एक नजर डालते हैं। 
 
क्या है विवाद का कारण: उदयपुर का सिटी पैलेस अपनी राजपूती आन-बान-शान का परिचायक है, लेकिन इन दिनों यह राज परिवार के बीच चल रहे विवादों के कारण चर्चा में है। भाजपा विधायक विश्‍वराज सिंह मेवाड़ और उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच महल पर अधिकार को लेकर शुरू हुए इस विवाद की वजह दोनों पक्षों द्वारा खुद को राजघराने का असली वारिस बताया जाना है।

जानिए राजमहल का इतिहास : उदयपुर सिटी पैलेस का निर्माण सिसोदिया राजपूत के वंशज महाराणा उदय सिंह ने 1559 में शुरू किया था। मुगल और राजपुताना शैली में बना यह राजमहल आज करीब 400 साल का वैभवशाली इतिहास समेटे हुए है। उदयपुर का यह सिटी पैलेस राजस्‍थान का सबसे लंबा राजमहल भी है। पिछोला झील के किनारे पर बने इस महल की लंबाई 244 मीटर और ऊंचाई 30.4 मीटर है। इस राजमहल की सजावट में हजारों शीशे का इस्‍तेमाल किया गया है और इसी वजह से इसे शीश महल के नाम से भी जाना जाता है।

कितना है विजिटिंग टिकिट : राजमहल की प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली है और यहां सालभर घूमने वालों का तांता लगा रहता है। अगर आप सिटी पैलेस देखना चाहते हैं तो यहां जाने का सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर से मार्च महीने के बीच रहता है। छोटे-बड़े 11 अलग-अलग राजमहल को मिलाकर सिटी पैलेस तैयार किया गया है। इसे घूमने के लिए विजिटर को150 रुपये से 400 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है। 


Udaipur City Palace


रिसेप्‍शन और वेडिंग सेरेमनी की बुकिंग के लिए क्या होना चाहिए बजट :
सिटी पैलेस के हर राजमहल की बुकिंग का प्राइस अलग है।
  • जगमंदिर आईलैंड: इसे रिसेप्‍शन और वेडिंग सेरेमनी के लिए बुक किया जाता है। यदि आप इसे अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए बुक करते हैं तो इसकी शुरुआत 20 लाख रुपये से होती है। यहां सिर्फ रिसेप्‍शन और वेडिंग सेरेमनी को ही आयोजित किया जा सकता है।
  • जनाना महल: अगर आपके पास मेहमानों की संख्या अगर 500 तक है तो जनाना महल की बुकिंग कर सकते हैं।
  • मानेक चौक: 1,000 मेहमानों के सत्कार के लिए आपको मानेक चौक की बुकिंग करानी चाहिए।
  • कितना है खर्च : सिटी पैलेस में पूरी शादी करने का 1 से 2 करोड़ रुपये तक आता है। यही वजह है कि यहां सिर्फ धनाड्य या फिर सेलिब्रिटीज ही वेडिंग प्‍लान करते हैं।
 
सिटी पैलेस के होटल में एक रात ठहरने का खर्च: अगर आप सिटी पैलेस के होटल में ठहरने की इच्‍छा रखते हैं तो भी अच्‍छी-खासी रकम चुकानी होगी।
  • फतेह प्रकाश होटल: सिटी पैलेस के फतेह प्रकाश होटल में एक रात का खर्चा करीब 44 हजार रुपये है।
  • शिव निवास: यहां एक रात गुजारने के लिए आपको 24 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
  • गार्डन होटल : यदि आपका बजट कम है तो आप गार्डन होटल में रुक सकते हैं, जहां एक रात गुजारने के लिए आपको 7,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।