गरीब और दलित परिवार में जन्मे सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस समय केन्द्रीय बिजली मंत्री हैं। 4 सितंबर 1941 को जन्मे काफी समय तक शरद पवार के नजदीकी रहे हैं।
राज्य की राजनीति से निकलकर वे केन्द्र की राजनीति में आए और वर्ष 1999 में सोनिया गाँधी के अमेठी में प्रचार मैनेजर भी रहे। वर्ष 2002 में उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन भैरोंसिंह शेखावत के खिलाफ चुनाव हार गए थे।
वर्ष 2004 में महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्तारुढ़ हुई लेकिन वे फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन सके। वर्ष 2004 में ही उन्हें आंध्रप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया लेकिन वे एक वर्ष तक राज्यपाल रहे और फिर इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में आ गए। इन दिनों वे राज्यसभा सदस्य हैं और शोलापुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।