शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. दत्ता मेघे
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2009 (11:56 IST)

दत्ता मेघे

Datta Meghe | दत्ता मेघे
पूर्व कांग्रेसी और अब शरद पवार के समर्थक दत्ता मेघे विदर्भ के वर्धा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राकांपा के प्रत्याशी हैं। नागपुर,रामटेक और वर्धा से लोकसभा का चुनाव जीत चुके मेघे एक बार फिर उसी क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं जहाँ से वे करीब दस वर्ष तक गाय ब रहे हैं। इस कारण से कांग्रेसी भी उनका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने काफी समय से चुनाव नहीं लड़ा है और वे राज्यसभा में रहे हैं। पर वर्धा और आसपास के इलाके में उन्होंने बहुत से शिक्षा संस्थान खोले हैं जिनका राजनीतिक लाभ उन्हें मिल सकता है। उनका मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद सुरेश वाघमारे से
हैं।