आप कैसे मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस
भारतीय युवा और आजादी का जश्न
देश की आजादी का जश्न 15 अगस्त। आजादी के इस उत्सव को पाने के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं। आज जब हम आजादी के 67वीं दहलीज पर खड़े हैं, नजारा बिलकुल अलग है। हर तरफ बाजारवादी शक्तियां हावी हो गई हैं। चंद मिनटों में हमने सबकुछ पाने की हसरतें पाल ली हैं। मोबाईल और इंटरनेट में हमारी पूरी दुनिया शामिल हो गई है। फास्टफूड के जमाने में जहां सबकुछ फास्ट हो गया है। देश, दुनिया और समाज के मुदुदों पर रूक कर सोचने का किसी के पास वक्त नहीं हैं,इसका जिम्मा हमने चंद नेताओं और राजनीतिक पार्टियों को दे दिया है। ऐसे वक्त में वह युवा जो इन सब के बीच पैदा हुए,जो इस देश के भविष्य हैं,कल जिनके हाथों में देश की बागडोर होगी,जिनका जीने का अंदाज औरों से बहुत अलग है,जो हर चीज अपनी स्टाइल से करना पसंद करते हैं। आम लोगों की तरह इनके जीवन में भी होली, दीवाली, ईद,क्रिसमस,नए वर्ष और वेलेंटाइन डे जैसे हर दिन का एक खास महत्व है,लेकिन यह उसे एक खास तरीके से मनाते हैं। देश, दुनिया और समाज के सरोकारों के जुड़े मुद्दे पर भी यह अपनी बेबाक रॉय रखने के लिए जाने जाते हैं। कुछ ऐसे ही युवाओं से हमने बात की 15 अगस्त को लेकर। कॉलेज जाने वाले इन युवाओं से हमने जानना चाहा कि 15 अगस्त के दिन देश के शहीदों को वह कैसे याद करते हैं और इस दिन को अपने अनूठे अंदाज में कैसे मनाते हैं।