शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. स्वतंत्रता दिवस
Written By WD

मस्त-मस्त 15 अगस्त

मस्त-मस्त 15 अगस्त -
- स्वर्ण ‍शेखर सिन्हा
ND

गुलामी का अस्त-अस्त !
अँग्रेज सरकार पस्त-पस्त
शहीदों का खून हममें समस्त !
वीर कुँवर सिंह, जिंदा है शहीद भगत
अशफाक की आजादी का उमंग !
आजाद का आजाद वतन !
रामप्रसाद के जानो तन लगा देने का मिशन
सुखदेव की सरफरोशी का जतन
आजादी के दीवाने, आजादी के भक्त!
हर हिन्दुस्तानी के दिल में हर दम हर वक्त
15 अगस्त - 15 अगस्त - 15 अगस्त

जय हिंद
व्याख्या
मैंने यह कविता उन दिनों को मानकर अपने भारतवासियों के लिए लिखी है जो आजादी पा लेने को आतुर थे तथा यह समय 15 अगस्त के आसपास का रहा होगा।