मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. South African replaces injured Aiden Markram with George Linde
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 मार्च 2025 (15:26 IST)

चोटिल एडन मारक्रम के कवर के लिए दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को बुलाया

चोटिल एडन मारक्रम के कवर के लिए दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को बुलाया - South African replaces injured Aiden Markram with George Linde
NZvsSAदक्षिण अफ्रीका ने चोटिल एडन मारक्रम के कवर के रूप में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे चैंपियंस ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और इसके बाद मैच के बाकी समय मैदान से बाहर रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए मंगलवार शाम को प्रशिक्षण के दौरान उनका फिटनेस टेस्ट होगा।

लिंडे मंगलवार शाम को दक्षिण अफ्रीका के शिविर में शामिल होंगे। आईसीसी की स्पर्धा तकनीकी समिति के द्वारा इस बदलाव की पुष्टि के बाद वह आधिकारिक तौर पर मारक्रम की जगह नहीं लेंगे। लिंडे ने हाल ही में एसए के 11 मैचों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और 6.29 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए।

इसके अलावा उन्होंने वन-डे चैलेंज डिवीजन वन में वेस्टर्न प्रोविंस के लिए खेलते हुए मैच मैचों में 106 रन बनाए और चार विकेट लिए।इस बीच, टेम्बा बावुमा और टोनी डी जॉर्जी बीमारी से उबर चुके हैं और आज शाम वे अभ्यास करेंगे।(एजेंसी)