बांग्लादेश से भी नीचे रहा गत विजेता पाकिस्तान, बल्ले और गेंद से हाल रहे बेहाल
मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच बृहस्पतिवार को यहां लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों अपने पहले दो ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस तरह दोनों टीमों ने अंक बांटकर अपना अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त किया।इससे पहले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान और बांग्लादेश अभी तक ऐसी टीमें रही जो एक भी मैच नहीं जीत पाई लेकिन पाक ग्रुप ए में खराब रन रेट के कारण चौथे स्थान पर रहा।
यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट के किसी वैश्विक प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हो गया। इससे पहले 2023 में वनडे विश्व कप और 2024 में टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
ऐसे समय में जबकि अन्य टीम बेखौफ और आक्रामक रवैया अपना रही है तब लगता है कि पाकिस्तान अतीत में जी रहा है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बेहद रक्षात्मक रवैया अपना रहे हैं। अपने बल्लेबाजों के इस तरह के रवैए के कारण पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में 161 और भारत के खिलाफ दुबई में 147 ऐसी गेंद खेली जिन पर रन नहीं बने।
बल्लेबाजों के गलत शॉट का चयन, खराब क्षेत्र रक्षण और खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ी। उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह टीम में लिए गए इमाम उल हक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।पाकिस्तान की बल्लेबाजी का मुख्य आधार बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं लेकिन यह दोनों अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई।
गेंदबाजी में पाकिस्तान का भरोसा अपने तेज गेंदबाजों पर था लेकिन उसके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कमजोर और अप्रभावी दिखे।न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन ने 10 ओवरों में 68 तो नसीम ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 63 रन दिए। हारिस राउफ ने तो 10 ओवरों के कोटे में 83 रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट झटके।
भारत के खिलाफ तो शाहीन ने सिर्फ 8 ओवरों में 74 रन दे डाले और सिर्फ 2 विकेट लिए। नसीम किफायती रहे लेकिन उनको 7 ओवरों में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। हारिस राउफ इस मुकाबले में फिर पिटे और उन्होंने सिर्फ 7 ओवरों में बिना विकेट लिए 52 रन दिए।
साफतौर पर देखा सकता है कि लंबे समय से पाक की ताकत रही तेज गेंदबाजी उनकी सबसे कमजोर कड़ी रही। कोई भी गेंदबाज 2 विकेट से ज्यादा नहीं ले पाया और 6 या 7 की औसत से रन लुटाता रहा।टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है जहां की पिच धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं। यह जानते हुए भी पाकिस्तान ने अबरार अहमद के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर चुना। इसके लिए चयन समिति की कड़ी आलोचना भी हो रही है।