AUSvsAFG इंग्लैंड पर शानदार जीत से उत्साहित अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में शुक्रवार को जीत के इरादे से उतरेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच पर उसकी साख दाव पर होगी।गद्दाफी स्टेडियम में कल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने पर अपनी लय को जारी रखना चाहेगा।
यह मुकाबला रोमांच होने वाला है अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत लेता है वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। ग्रुप बी की मौजूदा स्थिति को देखा जाये तो दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की हैं। वहीं अफगानिस्तान को दो मैचों में एक में हार का सामना भी करना पड़ा है।
हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उमरजई की ऑलराउंड प्रतिभा और जादरान की 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी ने अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम को इस अहम मुकाबले से पहले नया आत्मविश्वास मिला।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जोश इंग्लिस की इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 86 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी से प्रेरणा लेगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज की जवाबी पारी ने अकेले दम पर खेल का रुख बदलने की उनकी क्षमता को दर्शाया। जिसने उन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उबरे हैं।
संतुलित अफगानिस्तान एक बार फिर लाहौर की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी पर निर्भर करेगा। विश्व स्तरीय लेग स्पिनर राशिद विपक्षी लाइनअप को ध्वस्त करने की अपनी क्षमता के साथ गेम-चेंजर बने हुए हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई खेमे के एक गतिशील ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन के साथ मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं, जिससे वह इस करो या मरो वाले मुकाबले में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं।
ट्रैविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी अफगानिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा है।अफगानिस्तान का शीर्ष क्रम जदरान की निरंतरता पर निर्भर करेगा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत की, जबकि उमरजई की दोनों विभागों में योगदान देने की क्षमता से टीम को बल मिलता है।
स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पर इस मुकाबले को लेकर दबाव है। उसे पता है कि हार से चैंपियंस ट्रॉफी में उसका अभियान समाप्त हो जाएगा। हेड और मैथ्यू शॉर्ट की मौजूदगी में शीर्ष पर, उसके बाद स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की मौजूदगी में मध्यक्रम में स्थिरता बनी हुई है, जिससे उनकी बल्लेबाजी एक महत्वपूर्ण ताकत बनी हुई है।
गेंदबाजी विभाग में, एडम जम्पा की स्पिन और नाथन एलिस की गति अफगानिस्तान की आक्रामक बल्लेबाजी इकाई का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। गद्दाफी स्टेडियम की पिच से शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, और मैच आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनरों की भूमिका भी बढ़ जाएगी।
पहली पारी का औसत स्कोर 280-300 के आसपास रहता है, और दूसरी पारी में ओस की संभावना के कारण टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अस्तित्व की लड़ाई देखने को मिलेगी।
(एजेंसी)