शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. स्वादिष्ट खीरा के शीतल नुस्खे
Written By WD

स्वादिष्ट खीरा के शीतल नुस्खे

स्वादिष्ट खीरा
निर्मला मूण
NDND
आयुर्वेद के अनुसार खीरा स्वादिष्ट, शीतल, प्यास, दाहपित्त तथा रक्तपित्त दूर करने वाला रक्त विकार नाशक है।

* औषधीय लाभ- यह कब्ज दूर करता है।

*पीलिया, ज्वर, प्यास, शरीर की जलन, त्वचा रोग, छाती में जलन, अजीर्ण व एसीडीटी में फायदेमंद है।

*मोटापे से परेशान लोग सलाद के रूप में इसका प्रयोग करें तो लाभ होता है।

*इससे गुर्दे की समस्या दूर हो सकती है।

*भूख न लगने की स्थिति में इसका सेवन करने से भूख बढ़ती है।

*खीरे के टुकड़े आँखों पर रखने से आँखों के नीचे का कालापन दूर होता है।

*खीरे के रस में नीबू-मलाई मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग निखरता है।