मुँह की दुर्गंध से बचने के उपाय
असरकारी अनोखे नुस्खे
* लौंग मुँह में रखकर चूसें।* सौंफ और सुआ सेंककर मिला लें। दिन में तीन बार मुखशुद्धि के रूप में इस्तेमाल करें। फायदा होगा।* मुलेहठी खाने से भी मुँह की दुर्गंध का नाश होता है। * एक गिलास पानी में ताजा कागजी नींबू पूरा निचोड़कर पीने से श्वास की बदबू दूर होती है।* तुलसी के पाँच पत्ते प्रतिदिन चबाएँ। साँस की बदबू दूर होगी।* दो काली मिर्च रात को मंजन से पहले ताजा चबाएँ।* तीन पत्तियों और जामुन की पत्तियों को चबाकर धीरे-धीरे उसका रस निगलने से फायदा होगा। * भुना हुआ जीरा सेवन करना चाहिए। * इलायची के सेवन से मुँह की दुर्गंध का नाश होता है।